
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के कटिहार में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है (फाइल फोटो)
Katihar Road Accident: बिहार के कटिहार में ये सड़क हादसा कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 (NH-31) के पास हुआ था, इसमें जहां 6 लोगों की जान चली गयी है जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 23, 2021, 10:44 AM IST
दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है साथ ही इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का निर्देश भी जारी किया है. मालूम हो कि कटिहार में एनएच 31 पर हुए इस सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं.

कटिहार हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट
सड़क हादसा कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 (NH-31) के पास हुआ. इसमें जहां 6 लोगों की जान चली गयी है, वहीं तीन लोग घायल हैं. कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कुर्सेला पुल पर हुई इस घटना में बारे में बताया जा रहा है कि सभी मृतक समस्तीपुर जिला के रोसड़ा के रहने वाले थे.सभी एक ही गाड़ी से फुलवरिया सिद्धि महतो की बेटी की शादी के लिए रिश्ता देखने आए थे और इसी दौरान उनकी स्कार्पियो हादसे का शिकार हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों में से 6 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में कैलाश महतो, सिद्धि महतो, नंदलाल महतो, अर्जुन महतो, सुंदरी महतो और अजय महतो शामिल हैं. हादसे में घायल हुए लोगों का फिलहाल इलाज जारी है.
<!–
–> <!–