
संयुक्त राष्ट्र, 30 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने नाइजीरिया के बोर्नो राज्य में संदिग्ध बोको हराम आतंकियों द्वारा धान की खेती करने वाले किसानों पर किए गए घातक हमले की घोर निंदा की है।
रविवार को महासचिव ने अपने प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक द्वारा पेश किए अपने बयान में हमले की निंदा की।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने बयान में कहा, 28 नवंबर को संदिग्ध आतंकियों द्वारा बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी के पास स्थित कोशोबे गांव में धान की खेती करने वाले किसानों पर हुए भयावह हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें कई मारे गए, कई घायल हुए और कई अपहरण कर लिए गए। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
संदिग्ध इस्लामिक आतंकवादी समूह बोको हराम के सदस्यों ने इस हमले में कथित तौर पर कम से कम 40 किसानों की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि इन किसानों को एक साथ एकत्रित कर उन पर गोलीबारी की गई। ये किसानों पर लिया गया एक प्रतिशोध है, जो पैसा उगाही करने वाले आतंकियों को धन का भुगतान करने में विफल रहे थे।
एएसएन-एसकेपी
Source From : दैनिक भास्कर हिंदी